इंस्पैक्टर संदीप अहलावत बने फर्रुखनगर थाना प्रभारी, लोगों ने किया स्वागत !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : थाना प्रभारी सुरेश कुमार फौगाट का तबादला गुरुग्राम चालान ब्रांच ईस्ट पुलिस में हो गया है। उनके स्थान पर इंस्पैक्टर संदीप अहलावत ने चार्ज संभाल लिया है। क्षेत्रवासियों ने उनका फूलमालाओं व पगडी बांधकर सम्मान किया।
नव नियुक्त इंस्पैक्टर संदीप अहलावत ने कहा कि इलाके को अपराध मुक्त करने के लिए इलाका वासियों को पुलिस टीम का सहयोग करना होगा। थाना क्षेत्र में अगर कहीं भी अवैध शराब, नशीले पदार्थ की बिक्री, जुआ, सटटा आदि गौरख धंधा चल रहा है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना माहमारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लाक डाउन के नियमों का पालन करे। अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले। हाथों में ग्लाउज, मुंह पर मास्क लगाये, हाथों को बार बार सेनीटाईजर, साबुन आदि से धोये, एक दूसरे से उचित दूरी बनाये रखे। उन्होंने कहा कि लाक डाउन के दौरान नियमों की अवेहलना करके दुकान खोल कर समान बेचने वाले दुकानदारों की सूचि तैयार करके उनके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ताकि कोरोना महामारी के दौरान बाजरों में भीड कम से कम हो और कोरोना के चेन सिस्टम को तोडा जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर लगी हुई है। लेकिन बाजरों में बढ़ती हुई भीड और बरती जा रही लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हम सबका भी फर्ज बनता है कि कोरोना महामारी को हल्के में ना ले और सरकार द्वारा दी जा रही हिदायतों का पालन करे।
इस मौके पर सब इंस्पैक्टर देविंद्र सिंह, सब इंस्पैक्टर सुरेश कुमार, संजय शर्मा, हार्डवेयर यूनियन के चेयरमैन अशोक बंसल, केपी लम्बरदार खेडा खुर्रमपुर, राकेश तंवर , नरेश शर्मा आदि मौजूद थे।