जन नायक जनता पार्टी के कार्याकर्ताओं ने फर्रुखनगर सहित 46 गांवों में की सेनीटाईज कार्यक्र्म की शुरुआत !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : जन नायक जनता पार्टी कार्याकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आदेशानुसार फर्रुखनगर सिटी और उसके अंर्तगत आने वाले 46 गांवों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सेनीटाईज कार्यक्र्म की शुरुआत कर दी है। अभियान का शुभारम्भ पटौदी के पूर्व विधायक एवं जेजेपी के प्रदेश महासचिव रामबीर सिंह, जिला अध्यक्ष रिषी राज राणा ने हल्का अध्यक्ष नरेंद्र दहिया की अध्यक्षता में अनाज मंडी में सेनीटाईज करके किया।
इस मौके पर पूर्व रामबीर सिंह व जिला अध्यक्ष रिषी राज राणा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आदेशनुसार पूरे जिला गुरुग्राम को सेनीटाईज किया जा रहा है। इसी मुहिम के तहत आज हल्का बादशाहपुर में सेनीटाईज का शुभारम्भ अनाज मंडी फर्रुखनगर से शुभारम्भ किया गया है। उनके कार्यकर्ताओं की अगुवाई फर्रुखनगर तहसील, फर्रुखनगर के सभी वार्डो, गांवों में सेनीटाईज का कार्य किया जाएगा। ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए मास्क वितरण और जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का जनहित में एक प्रयास है । उन्होंने जनहित को ध्यान में रखते हुए अनेकों कार्य किए चाहे बाजरे, गेंहू , सरसों की खरीद हो, चाहे युवाओं के लिए रोजगार हो और अब कोरोना माहमारी फैली हुई है इसमें जो सेनीटाईजेशन का कार्य पार्टी की तरफ से चौधरी दुष्यंत चौटाला ने किया है जिसके तहत पटौदी, गुरुग्राम, सोहना, फर्रुखनगर और पूरे हरियाणा में यह अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत कोई ढ़ाणी, गांव, वार्ड, शहर को वंचित नहीं रखा जाएगा जिसमें सेनीटाईज ना हो। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जो प्रोटोकाल है उसमें कोरोना, लॉक डाउन का पालन करे, मुंह पर मास्क लगा कर रखे, अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले, दूरी बनाये रखे ताकि इस महामारी से बचाव हो सके। सरकार कोविड-19 की रोकथाम के लिए आईशोलेशन कार्ड युद्ध स्तर पर तैयार करा रही है। वैकसीन लगाने और कोरोना की जांच अभियान में जोरों पर जारी है।
इस अवसर पर बल्ले चेयरमैन मांकडौला, सतपाल हंस, विरेश हंस, युवा नेता दीपक यादव मौहम्मदपुर, पार्षद मुकेश सैनी, हरभजन सिंह यादव, महेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, आशीष यादव, सुल्लू पहलवान, प्रमोद बच्चस, सन्नी कटारिया, रोहित मोर, सोनू सहरावत आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
