अब हिसार के कोविड सेंटर से कमरे की जाली काटकर फरार हुए दो कैदी !
हिसार : यहाँ की यादव धर्मशाला कोविड सेंटर से बुधवार शाम दो कैदी कमरे की जाली काट कर फरार हो गए। वहां मौजूदा स्वास्थ्य कर्मियों ने इस बात की सूचना पड़ाव चौकी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुुरु की। पुलिस ने कैदियों का रिकॉर्ड चेक किया तो पता लगा कि यहां एक कैदी सिरसा और दूसरा दादरी के अटेली कला का निवासी है। यह दोनों संक्रमित पाए जाने उपचार के लिए दाखिल किए गए थे। पड़ाव चौकी प्रभारी ने मामले में उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी।
जिसके बाद पुलिस ने शहर के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में वाहनों को चेक करें और पैदल चल रहे लोगों से पूछताछ कर उक्त कैदियों को पकड़ने के आदेश दिए। गौरतलब है कि जिले में कोरोना मरीजों के लिए बैड कम पड़े तो कुछ समय पहले ही यादव धर्मशाला और जाट धर्मशाला में 30-30 बैड के कोविड केयर सेंटर बनाए गए थे। यहां संक्रमितों का उपचार किया जाता है।
