राहत : दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 92% से अधिक !

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर में सुधार हो रहा है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 92 फीसदी से अधिक हो गई है। दिल्ली में 12 लाख से अधिक मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। देशभर में 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली ऐसा दूसरा प्रदेश है जहां इतनी अधिक फीसदी में मरीज ठीक हुए हैं।
पहले नंबर पर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह है जहां मरीजों के ठीक होने की दर 95 फीसदी से अधिक है। 11 मई तक के आंकड़ों के अनुसार अब तक संक्रमण के 6426 मामले सामने आए, जिसमें से 6149 मरीज ठीक हो गए। कोरोना से ठीक होने की दर 95.68 फीसदी रही। लेकिन कोरोना संक्रमित मामलों की दूसरे राज्यों और प्रदेशों से तुलना करें तो यह संख्या काफी कम है।