रेवाड़ी जेल ब्रेक : कोविड जेल से भागे 5 संक्रमित कैदी पकड़े !
रेवाड़ी : शहर के दिल्ली रोड स्थित फिदेड़ी में निर्माणाधीन जिला जेल की ग्रिल काटकर फरार हुए 13 पॉजिटिव कैदियों में से पुलिस ने 5 को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी को जयपुर से व यूपी निवासी आरोपी को बावल से तथा शेष तीन आरोपियों को नारनौल से पकड़ा गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का अदालत में पेश किया जहां से उन्हें कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है। सभी के पॉजिटिव होने के कारण पुलिस ने भी बेहद सावधानी बरती।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित इस स्पेशल कोविड जेल से 9 मई की सुबह बैरक नंबर-3 के कैदी आरी से लोहे की ग्रिल को काटने के बाद चद्दर से रस्सी बनाकर फरार हो गए थे। इन सभी को 6 मई को ही नारनौल की नसीबपुर जेल से कोविड पॉजिटिव आने के कारण इस स्पेशल जेल में स्थानांतरित किया गया था। यहां पर इनका प्राथमिक उपचार शुरू ही किया गया था कि आरोपी 9 मई की सुबह फरार हो गए थे। इनके फरार होने का जेल कर्मियों को उस समय पता चला जब सुबह इनकी गणना की गई।
