अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस : नर्स बनीं कर्मवीर, कोरोना से कर रही डटकर मुकाबला !
गुरुग्राम : आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस है और यह इस बार भी उन कर्मवीर नर्सों के नाम है, जो कोरोना महामारी की दूसरी लहर में घर-परिवार की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही अस्पतालों में इस वायरस के खिलाफ डटकर मुकाबला कर रहीं हैं। ये कर्मवीर एक साथ दो मोर्चों पर डटी हुईं हैं।
एक फर्ज है घर-परिवार को संभालने का तो दूसरा कर्त्तव्य है अस्पताल में ड्यूटी। दोनों ही मोर्चों पर ये कर्मवीर आज खरा उतर रही हैं। कोई अपने बच्चों को माता-पिता के पास तो कोई सास-ससुर के पास छोड़कर ड्यूटी दे रही हैं। टीकाकरण हो या फिर आईसोलेशन व कोविड केयर सेंटर में संक्रमितों की सेवा, हर जगह अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं। पिछले वर्ष भी इन कोरोना वॉरियर्स ने लगातार ड्यूटी संभाली थी।
कोरोना से बचाव के लिए 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हो गया था। पहले चरण से ही हर सेंटर पर स्टाफ नर्स व एएनएम पूरे समर्पण भाव से टीकाकरण के कार्य में जुटी हैं। इनमें कईयों ने संक्रमित होकर फिर से ड्यूटी संभाली है। टीकाकरण के कार्य में लगातार उनकी ड्यूटी सेवाभाव को दर्शाती है। इन सभी का केवल एक ही मकसद है कि कोरोना को हराना है। आइसोलेशन वार्ड में आने वाले पीड़ितों की एडमिट फाइल भी तैयार करनी पड़ती है। इसके साथ ही कोविड केयर में भी ड्यूटी लगी है।
हर साल 12 मई को मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य नर्सों का प्रोत्साहन बढ़ाना होता है। नाइटिंगेल ने प्राइमिया युद्ध के दौरान लालटेन लेकर घायल सैनिकों की प्राण प्रण से सेवा करने के कारण ही उन्हें ‘लेडी विद द लैम्प’ कहा गया। उन्होंने 1860 में सेंट टॉम्स अस्पताल और नर्सों के लिए नाइटिंगेल प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना की थी।
