अस्पताल में शव बदले : पुष्पा समझ परिजनों ने किया रामकली का अंतिम संस्कार !

-कोराना संक्रमण से हुई थी दोनों महिलाओं की माैत
भिवानी : सामान्य अस्पताल में कोरोना संक्रमित मृतक महिला का शव बदली होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला का शव सिविल अस्पताल व मुक्तिधाम में न मिलने पर मध्य प्रदेश निवासी जीजा व साले ने सीएमओ को शिकायत दी। लगभग चार घंटे की लंबी जद्दोजहद व जांच के बाद पता चला कि वे जिस महिला के शव की तलाश कर रहे हैं उसका अंतिम संस्कार बौंद निवासी अपने परिवार की महिला का शव समझकर पहले ही कर चुके हैं।
मध्य प्रदेश निवासी 40 वर्षीय रामकली गांव ढिगावा में अपने पति व भाई के साथ मजदूरी का काम करती थी। 6 मई को रामकली को कोरोना के चलते चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान 9 मई को उसकी मौत हो गई थी। कागजी कार्रवाई के बाद रामकली के पति व भाई ने रामकली का शव मंगलवार को अंतिम संस्कार के लिए मांगा तो हडकंप मच गया।
क्योंकि अस्पताल की मोर्चरी, आपातकालीन विभाग व कोविड वार्ड में रामकली का शव ही नहीं मिला। इसके बाद मृतका रामकली का भाई शैतान बंसल बहन के शव की तलाश में जीजा के साथ मुक्तिधाम में पहुंचा और वहां पूछताछ की तो पता चला कि यहां किसी रामकली नामक महिला शव नहीं आया है। मुक्तिधाम के रिकार्ड में जांच की तो भी किसी रामकली नामक महिला के शव का अंतिम संस्कार करने का रिकार्ड नहीं मिला।