हरियाणा में रोडवेज बसों को बनाया जा रहा एम्बुलेंस !

चंडीगढ़ : कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कोविड मरीजों को लाने ले जाने के लिए अब रोडवेज विभागों की ओर से एंबुलेंस तैयार किया जा रहा है। हरियाणा रोडवेज के पंचकूला डिपो की ओर से इसके तहत 5 पिंक कलर की मिनी बसों को एंबुलेंस बनाया गया है जिसे स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाएगा।
रोडवेज विभाग की मानें तो जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई जा सकती है। बुधवार को सीएम मनोहर लाल रोडवेज की इन एंबुलेंस का उद्घाटन कर सकते हैं। मंगलवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रोडवेज वर्कशॉप में जाकर तैयार एंबुलेंस का निरीक्षण किया।
इस दाैरान टीम ने कुछ खामियों को ठीक करने के लिए कहा। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के पास जिले में कुल 15 एंबुलेंस है और उसमें से कोविड के लिए 4 एंबुलेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है। हाल ही में पुलिस विभाग की ओर से इनोवा स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी और उसे भी एंबुलेंस की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।