आरटीआई कार्यकता रमन शर्मा के खिलाफ चार्जशीट दायर !

गुरुग्राम : शहर के आरटीआई कार्यकर्ता रमन शर्मा के खिलाफ पुलिस ने चार्ज शीट जिला न्यायालय को भेजी है। रमन पर झूठी जानकारी के दम पर मेदांता अस्पताल के मालिक नरेश त्रेहान व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि जांच में रमन द्वारा दी गई जानकारी व दावे झूठे पाए गए हैैं।
पुलिस ने बताया कि शहर में आरटीआई कार्यकर्ता के तौर पर काम करने वाले रमन शर्मा ने जून 2020 में झूठी जानकारी के दम पर मेदांता अस्पताल के मालिक नरेश त्रेहान व अन्य पर धोखाधड़ी का मामला सदर थाना में दर्ज कराया था। मामले की जांच की गई तो रमन द्वारा दी गईं जानकारी व किए गए दावे झूठे निकले। इस पर मामले को रद्द करने लिए गुरुग्राम न्यायालय में अक्तूबर 2020 में अखराज रिपोर्ट पेश की गई। न्यायालय द्वारा उसे स्वीकृत कर लिया गया। अब थाना सदर ने आरटीआई कार्यकर्ता रमन शर्मा के खिलाफ झूठी जानकारी देकर केस दर्ज कराने के मामले में चार्ज शीट जारी कर गुरुग्राम न्यायालय को भेज दी है।