अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने दी कोरोना को मात, एम्स से छुट्टी हुई तो पहुंचा तिहाड़ जेल !
नई दिल्ली : दिल्ली की तिहाड़ जेल का सजायाफ्ता कैदी अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाब हो गया है। अब उसकी तबीयत ठीक है और मंगलवार को उसे दिल्ली एम्स से छुट्टी देकर वापस तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। छोटा राजन को जेल नंबर 2 में कड़े सुरक्षा घेरे में रखा गया है।
छोटा राजन को कोविड संक्रमण के चलते 22 अप्रैल को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। इस बीच, बीते सप्ताह उसकी मौत की खबरें भी आई थीं जो बाद में गलत साबित हुई थीं और दिल्ली एम्स और तिहाड़ जेल प्रशासन ने मौत की खबर का खंडन किया था।
