तीसरी वेव से पूर्व निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट बनना सुनिश्चित किया जाए : राव इंद्रजीत

गुरुग्राम : केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से वर्चुअल वार्ता के दौरान अपने सुझाव साझा करते हुए कहा कि गुरुग्राम में स्थित प्रसिद्ध निजी अस्पतालों से आग्रह कर तीसरी वेव से पूर्व उनमें ऑक्सीजन प्लांट बनना सुनिश्चित किया जाए। राव ने कहा कि गुरुग्राम मेडिकल हब के रूप में उत्तर भारत में प्रसिद्ध है और देश के बड़े प्रसिद्ध अस्पताल यहां स्थापित है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो जाते हैं तो हमें कोविड कि संभावित तीसरी वेब से लड़ने में काफी मदद मिल सकेगी।
केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री से वर्चुअल वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र सरकार को विदेशों से मदद के रूप में आ रहे स्वास्थ्य उपकरण में से हरियाणा को भी मदद की जा रही है। राव ने सुझाव दिया कि केंद्र सरकार की ओर से मदद के रूप में मिल रहे विदेशी उपकरण सभी जिलों में बाटे जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि केंद्र सरकार की ओर से विदेशों से आ रहे स्वास्थ्य उपकरणों में से गुरुग्राम को बाई पेप, वेंटिलेटर आदि जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से गुरुग्राम में ऑक्सीजन की स्थिति में लगातार आ रहे सुधार पर चर्चा करते हुए कहा कि गुरुग्राम में आइसोलेशन बेड बढ़ाने की आवश्यकता है। राव ने गुरुग्राम, रेवाड़ी व मेवात के सरकारी अस्पतालों में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट जल्द से जल्द स्थापित किए जाएं। वर्चुअल बैठक में गुरुग्राम जिले के सभी विधायकों ने गुरुग्राम के अस्पतालों में बेड बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। सभी ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि तीसरी वेव से पूर्व गुरुग्राम में वेंटीलेटर बेड आईसीयू बेड कि संख्या हमें बढ़ानी होगी।
बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह, मेयर मधु आजाद, गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद, सोहना के विधायक संजय सिंह पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता तथा उप महापौर सुनीता यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद रहे।
बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत की तथा उनके क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा किए जा रहे बचाव उपायों के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में नागरिकों की स्वास्थ्य जांच करने के लिए 8000 टीमों का गठन किया जा रहा है। प्रत्येक टीम में 5 सदस्य होंगे, जो गांव-गांव, वार्ड-वार्ड में जाकर नागरिकों की स्वस्थ्य जांच करेंगे। टीमों द्वारा बुखार-खांसी सहित अन्य लक्षण संबन्धी मरीजों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि महापौर एवं निगम पार्षदों द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने बारे स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए जाएंगे तथा विभाग जनप्रतिनिधियों के साथ और अधिक तालमेल के साथ कार्य करेगा।