अब 14 वार्डो के बीच सिमट कर रह गई सोहना पंचायत समिति !
सोहना (संजय राघव) : सोहना पंचायत समिति अब 14 वार्डो बीच सिमट कर रह गई है। सरकार ने उक्त समिति को घटाकर 14 वार्डों में कर दिया है। जबकि इससे पूर्व कुल 25 वार्ड थे। जिसको लेकर विभाग ने तैयारियाँ आरम्भ कर दी हैं। जिसके लिए विभाग ने वार्डबंदी का कार्य पूरा कर लिया है।
विदित है कि पंचायती राज संस्थाएं विभाग ने चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। उक्त नोटिफिकेशन गत 20 अप्रैल को किया गया था। जिसमें पंचायत, ब्लॉक समिति व जिला परिषद के चुनाव कराए जाने तय किये थे। उक्त आदेशो को अमलीजामा पहनाते हुए सोहना खण्ड विकास एवम पंचायत विभाग ने अपनी तैयारियाँ शुरू कर डाली हैं। विभाग ने सोहना पंचायत समिति चुनावों को लेकर वार्डबंदी का कार्य पूरा कर लिया है। जिसके एतराजात 20 मई तक एसडीएम सोहना को दिए जा सकेंगे।
14 वार्डों का होगा चुनाव
सोहना पंचायत समिति में इस बार 14 सदस्य ही चुने जाएंगे। सरकार ने वार्डों की संख्या घटा दी है। जो पहले 25 थी। पंचायत समिति के सदस्य ही अपनी मतों से चैयरमेन का चुनाव करेंगे। सोहना खण्ड की 5 ग्राम पंचायतों को गुरुग्राम नगर निगम में शामिल कर दिया गया है। जिसके चलते 11 वार्डों को समाप्त कर दिया गया है।
5 वार्ड होंगे आरक्षित
सोहना पंचायत समिति में वार्डबंदी के बाद सरकार ने कुल पांच वार्डों को आरक्षित किया है। जिसमें अनुसूचित वर्ग के लिए 3 वार्ड होंगे। जबकि 2 वार्ड पिछड़ा वर्ग क के लिए आरक्षित होंगे।
इन गाँवों को किया वार्डों में शामिल
सोहना पंचायत समिति की वार्डबंदी के पश्चात वार्ड नम्बर 1 में गांव लोहसिंघानी, सिरमथला व चमनपुरा शामिल होंगे। वार्ड 2 में घंघोला व जोहलका, वार्ड 3 में बिलाका व खूंटपुरी, वार्ड 4 में बाइखेड़ा व राहका, वार्ड 5 में मंडावर, निबोट, लाला खेड़ली, बादशापुर टेंथड होंगे। वार्ड 6 में चुहड़पुर, रानीका सिंघोला, हरचंदपुर व नूनरा को शामिल किया गया है। वार्ड नम्बर 7 में सांचोली व करनकी खेड़ली होंगे। वार्ड 8 में दौला व खरोदा को शामिल किया है। वार्ड 9 में अभयपुर व गढ़ी बाजिदपुर, वार्ड 10 में दमदमा, वार्ड 11 में खेड़ला व बेहलपा, वार्ड 12 में रिठौज व सहजावास वार्ड 13 में अलीपुर व हरियहेड़ा और वार्ड 14 में घामडोज व मेहंद वाडा होंगे।
क्या कहते हैं अधिकारी
सोहना बीडीपीओ परमेन्द्र सिंह कहते हैं कि पंचायत समिति चुनावों के लिए वार्डबंदी पूरी हो गई है। उक्त समिति में कुल 14 वार्ड होंगे। जिसके एतराजात के लिए 20 मई तक तारीख तय की है।
