दुखद : नगरपालिका फर्रुखनगर के पूर्व पार्षद रामनिवास यादव उर्फ बोबी का कोरोना से निधन !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : नगरपालिका फर्रुखनगर के पूर्व पार्षद लगभग 42 वर्षीय रामनिवास यादव उर्फ बोबी का कोरोना संक्रमण के चलते देहांत हो गया है। यादव नाथुपुर के लम्बरदार खुशीराम यादव के पौत्र थे और वह पिछले कई दिनों से कोरोना से पिडित थे। मंगलवार को बुढेडा स्थित एसजीटी अस्पताल में अंतिम सांस ली। अस्पताल स्टाफ ने शव को नगरनिगम गुरूग्राम को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया I क्षेत्रवासियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए परमात्मा से प्रार्थना की और इस दुख की घडी को सहने के लिए परिजनों को शक्ति प्रदान करने को कहा। रामनिवास यादव के देहांत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई।
मृतक पूर्व पार्षद रामनिवास यादव के चाचा ओम प्रकाश यादव ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से कोरोना महामारी से पिडित चल रहे थे। वह बुढेडा के एसजीटी अस्पाल में उपचाराधीन था। मंगलवार को उसकी ज्यादा हालत खराब हो गई। चिकित्सकों के भरसक प्रयासों के बाद भी हालात पर काबू नहीं पाया जा सका और उनका भतीजा बोबी जीवन की जंग हार गया। बतां दे कि राम निवास यादव जून 2013 में फर्रुखनगर की सबसे प्रतिष्टित सीट वार्ड 12 से कडे मुकाबले में मात्र 7 बोटों से विजय हुए थे।
उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल में वार्ड की उन्नति और विकास के लिए बेहतरीन कार्य तो किए ही साथ में गरीबों के हक हकूकों तथा भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जंग भी लडी उसमें वह काफी हद तक सफल भी रहे थे। राम निवास यादव के देहांत से इलाके में शोक की लहर दौड गई है। इलाके ने एक युवा नेता को खो दिया। वह अपने दादा खुशी राम लम्बरदार की विरासत को काफी हद संभालने में सफल रहे और लोगों की मदद के लिए हमेशा उनके द्वार खुले रहते थे। उनके दो पुत्र व एक भाई है।
