टीवी अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने पर पुलिस को दी शिकायत !
गुरुग्राम : टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उलटा चश्मा में बबीता की भूमिका निभा रही अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ भीमसेन प्रमुख सतपाल तंवर ने सैक्टर 37 पुलिस थाना में ईमेल के माध्यम से शिकायत की है। शिकायत के साथ वह वीडियो भी लगाया गया है, जिसमें मुनमुन दत्ता अनुसूचित जाति को जातिसूचक शब्द से संबोधित कर रही है।
सतपाल तंवर का कहना है कि शिकायत वाली मेल पुलिस आयुक्त व क्षेत्र के डीसीपी को भी भेजते हुए आग्रह किया गया है कि मुनमुन दता के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए। शिकायत में उन्होंने लिखा है कि मुनमुन दत्ता अनुसूचित जाति को जातिसूचक शब्द से सार्वजनिक रुप से अपमानित करते हुए बोल रही है कि मैं अच्छा दिखना चाहती हूं, भंगी की तरह नहीं दिखना चाहती।
उनका कहना है कि मुनमुन दता ने अनुसूचित समाज को सार्वजनिक रुप से अपमानित करने का गंभीर अपराध किया है। जिससे देश के करोड़ों अनुसूचित जाति के सदस्यों की भावनाएं आहत हुई हैं। मुनमुन दत्ता की वीडियो क्लीप भी शिकायत के साथ भेजी गई है।
