ग्रामीण अंचल में कोरोना के प्रवेश को लेकर प्रशासन अर्लट मोड पर !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : कोरोना महामारी संक्रमण के शहरों में बढ़ते प्रकोप व ग्रामीण अंचल में प्रवेश को लेकर स्थानीय प्रशासन भी अर्लट मोड पर आ गया है। सरकार के आदेशानुसार फर्रुखनगर के सभी 46 ग्राम पंचायतों में आईसोलेशन सेंटर, विलेज मॉनिटरिंग कमेटी बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। सभी ग्राम सचिवों को इसमें सक्रिय भूमिका निभाने के आदेश भी पारित किए जा चुके है। एसईपीओ सुरजीत सिंह ने बताया कि ग्रामीण आंचल में कोरोना संक्रमण का दस्तक देना काफी गंभीर विषय है। यह महामारी भंयकर रुप धारण ना कर सके इसके लिए सरकार द्वारा पहले से ही तैयारी कर ली गई है। गांवों में सेनीटाईज कराने, कोविड -19 की गाईड लाईन के बारे में ग्रामीणों को जागरुक कराने का कार्य किया जा रहा है। लॉक डाउन के नियमों की ठीक से पालना हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर खंड में 46 ग्राम पंचायते है। सभी ग्राम सचिवों ने प्रत्येक गांव के ग्रामीणों की सहमति से सरकारी स्कूलों का चयन आईसोलेशन सेंटर बनाने के लिए किया है। जो कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि विलेज मॉनिटरिंग कमेटी भी जल्द तैयार करके उच्च अधिकारियों तक रिर्पोट तैयार करके भेज दी जाएगी। ताकि समय रहते कोरोना महामारी की रोकथाम हो सके।