अनियंत्रित ट्रक ने बिजली के पोल को तोडा, कई दुकाने क्षतिग्रस्त, बिजली हुई गुल !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव जमालपुर चौक पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बिजली के पोल को तोडते हुए करीब आधा दर्जन दुकानों को तहसनहस कर दिया । ग्रामीणों ने ट्रक चालक व ट्रक को पकड कर जमालपुर चौकी पुलिस के हवाले किया लेकिन इस हादसे में लाखों का नुक्सान हुआ वही इलाके की बिजली गुल हो गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक से चालक का नियंत्रण हट गया और आनन फानन में ट्रक कंट्रोल होता इससे पहले ट्रक जमालपुर मोड पर बनी सब्जी, फल, हलवाई, जूस आदि की आधा दर्जन दुकनों को तहस नहस करते हुए बिजल के पोल को तोड दिया। गनीमत यह रही कि किसी दुकानदार को चोट नहीं आई। बिजली का पोल टूटने से घंटों तक बिजली की सप्लाई बाधित हो गई। गुस्साये दुकानदारों ने अपने नुक्सान की भरपाई कराने के लिए ट्रक चालक को मौके पर ही पकड कर जमालपुर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। समाचर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। ग्रामीण दुकानदारों ने पुलिस को संयुक्त बयान देकर मुआवजे की मांग की और टूटे हुए बिजली के पोल को पुरंत दुरुस्त करने की मांग ताकि बिजली की सप्लाई लम्बे समय तक बाधित ना रह सके।
