सरपंच पति पर हवाई फायर, बाल-बाल बचा !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : मोर्निंग वाक के लिए निकले सरपंच पति पर अज्ञात स्विफ्ट कार सवार हमलावरों ने हवाई फायर करके जानलेवा हमला किया। सरपंच पति बाल बाल बचा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मौका मुआयना करने के बाद जांच शुरु कर दी है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।
गांव पातली की सरपंच मुकेश देवी के पति सतबीर धनखड ने बताया कि वह हर रोज की भांति मंगलवार को सुबह करीब सवा पांच बजे मोर्निंग वाक के लिए घर से निकला था। जैसे ही केएमपी सुपर एक्स प्रेस वे के समींप गांव के कच्चे रास्ते पर पहुंचा तो स्विफ्ट कार सवार अज्ञात हमलावरों ने उसके उपर गोली चला कर जान से मारने का प्रयास किया। गनीमत यह रही कि गोली उसकों नहीं लगी और वह अपनी जान बचा कर भागने लगा वहीं हमलावर भी मौके से फरार हो गए। गोली मारने की घटना की सूचना पुलिस को दी।
थाना प्रभारी सुरेश फौगाट व उनकी टीम ने मौके पर पहुंच घटना स्थल की जांच की और आगामी कार्रवाई के लिए आवश्यक पुछताछ की और जांच शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि करीब दो साल पहले उसकी कार को भी अज्ञात लोगों ने आग लगा दी थी। जिससे उसके जरुरी दस्तावेज भी आगजनी की भेट चढ़ गए थे। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
थाना प्रभारी सुरेश फोगाट का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही वह और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन सरपंच पति पर हवाई फायर करने वाले हमलावर भनक लगते ही मौके से फरार हो गए थे। पुलिस टीम ने मौका मुआयना करके जांच शुरु कर दी है। मौके से साक्ष्य जुटाये जा रहे है। उम्मीद है जल्द ही हमलावरों को पुलिस टीम गिरफ्तार करके सलाखें के पीछे डाल देगी।