लोकडाउन की अवहेलना करने पर चला चाबुक, नपा ने 60 तो पुलिस काटे 100 चालान !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : राज्य सरकार के निर्णय अनुसार हैरिटेज सिटी फर्रुखनगर में कोरोना माहमारी अर्लट सुरक्षित हरियाणा के तहत पहले से लागू प्रतिबंधों व नई गाईड लाईन को धरातल पर लागू करने के उदेश्य से नगरपालिका सचिव नरेश कुमार व थाना प्रभारी सुरेश फौगाट के संयुक्त निर्देशन में नपा कर्मचारी व पुलिस कर्मचारियों पूरी सख्ती बरत रहे है। लोकडाउन की अवहेलना करने, मास्क ना लगाने, उचित दूरी न रखने, चोरी छिपे दुकान खोलकर समान बेचने आदि को लेकर नपा ने 60 चालान व पुलिस टीम ने 100 चालान काटे है। चालान काटे जाने से दुकानदारों में हडकम्प सा मच गया है।
पालिका सचिव नरेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। जिससे देश, प्रदेश ही नहीं बल्कि ग्रामीण आंचल में भी तेजी से पैर पसारने शुरु कर दिए है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष गाईड लाईन के साथ एक पखवाडे का लोक डाउन घोषित किया हुआ है। लेकिन कुछ लोग रुपये कमाने की लालसा के इतने वसीभूत हो गए है कि वह सभी नियमों को ताक पर रखकर नपा, पुलिस कर्मचारियों की बार बार गस्त के बावजूद चोरी छीपे समान बेच रहे है। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए नपा कर्मचारी पूरी तैयारी के साथ चलान काट रहे है। ताकि फर्रुखनगर सिटी व आने वाले ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड ना हो। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए नपा की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेवारी निभा रही है। सभी वार्डो में संक्रमण की रोकथाम के लिए सेनीटाईज किया जा रहा है।
इतना ही नहीं डोर टू डोर कुडा कचरा उठाने वाली गाडियों में भी कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार की गाईड लाईन के मुताबिक मुनादी भी कराई जा रही है। ताकि लोग जागरुक हो और इस महामारी की चपेट में आकर अपने आप को सुरक्षित रख सके। इस मौके पर अशोक यादव, प्रमोद कुमार, अजय शर्मा, अनिल कुमार, योगेश सैनी, उमेश पाल शर्मा, कुंती देवी, समाजसेवी अशोक बंसल आदि मौजूद थे