गुरुग्राम के युवक के पैन कार्ड से फर्जी तरीके से दिल्ली में बनाई फर्म !

गुरुग्राम : गुरुग्राम के एक युवक के पैन कार्ड से फर्जी तरीके से दिल्ली के गांव रिठाला में फर्म चलाने का मामला सामने आया है। गुरुग्राम के युवक को जब इसका पता चला तो उसने थाना सेक्टर-50 में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
शहर में सोहना रोड पर सेक्टर-49 में रहने वाले वैंकटेश ने बताया कि जब वह आयकर संबंधी दस्तावेज की जांच कर रहे थे तो उन्हेें पता चला कि उनके पैन कार्ड से दिल्ली के रिठाला गांव में आस्था इंटरनेशनल के नाम से कंपनी चलाने वाले एक युवक ने बोगस डमी के नाम से फर्म बना ली है। आरोपी का नाम अभी तक पता नहीं चल सका है। वैंकटेश ने इस मामले में जब सेक्टर-50 थाना पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। साक्ष्यों से पता चल रहा है कि आरोपी दिल्ली का ही रहने वाला है। उसने वैंकटेश के पैन कार्ड से कैसे फर्म को रजिस्टर्ड करा लिया, इसकी भी जांच की जाएगी। इस काम में उसकी किस-किस ने मदद की, इसका पता लगाया जाएगा।
शहर में साइबर क्राइम बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को ही एक कंपनी के खाते से अकाउंट संभालने वाले युवक द्वारा चार करोड़ की ठगी का मामला सामने आया था। इस तरह के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी से लेकर जांच में जमकर लापरवाही बरती जाती है इसलिए साइबर क्राइम को अंजाम देने वालों के हौसले बुलंद हैं। शहर में साइबर क्राइम को रोकने के लिए बनाए गए साइबर थाने में महीने में मात्र दो से तीन मामले ही दर्ज किए जाते हैं, वहीं हकीकत में महीने में कई बड़े साइबर क्राइम के मामले आ रहे हैं।