रेवाड़ी जिले में बढ़ाए जाएंगे कोरोना मरीजों के लिए डेढ़ सौ बेड: सीएम
रेवाड़ी : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड मरीजों के इलाज के लिए पोर्टल पर रजिस्टर्ड जिले के सभी 22 अस्पतालों में मरीजों की संख्या और प्रबंधों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों का इलाज करने के लिए बेड बढ़ाने की आवश्यकता हुई तो वे भी बढ़ाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आक्सीजन की आपूर्ति धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। रेवाड़ी का आक्सीजन का कोटा भी बढ़ाया जा रहा है। शीघ्र ही यहां पर कोविड मरीजों के लिए 150 बेड और बढ़ाए जाएंगे, जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है। बढ़ाए जाने वाले बेड के लिए भी पर्याप्त आक्सीजन मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है।
उपचार के रेट हों अस्पताल में चस्पा मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, आक्सीजन आदि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अतिरिक्त पैसा न लिया जाए। इनके दाम तय हो तथा पूरी सूची अस्पताल में सार्वजनिक तौर पर चस्पा की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई अस्पताल अतिरिक्त पैसे तो नहीं ले रहा है। जो भी अस्पताल पैसा कमाने के उद्देश्य से निर्धारित दरों से ज्यादा चार्ज करे, उसके खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने डीएफएससी को निर्देश दिए कि वह दाल, तेल, चावल आदि खाद्य पदार्थों के दाम भी निर्धारित करें और उनका आम जनता में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें। किराना एसोसिएशन से भी इस बाबत बैठक की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से अगर कोई शराब बेच रहा है तो उसपर भी कार्रवाई की जाए।
