गुरुग्राम में ऑटो चालकों की मनमानी, मनमर्जी से वसूल रहे किराया !
गुरुग्राम: लॉकडाउन लगा है, लेकिन गुरुग्राम शहर में ऑटो चालकों के लिए लॉकडाउन फायदे का सौदा साबित हो रहा है, क्योंकि ऑटो चालक सवारियों से मनमर्जी के पैसेे वसूल रहे हैं। लॉकडाउन में शेयरिंग ऑटो तो चल नहीं रहे, जबकि पीले रंग के ऑटो सवारियों से अधिक पैसे लेकर खूब चांदी कूट रहे हैं। काफी लोग लॉकडाउन के चलते अपने गृह प्रदेश को वापस जा रहे हैं। ऐसे में ऑटो चालक इन लोगों को आनंद विहार जाने की बात कहकर कापसहेड़ा बॉर्डर छोड़ रहे हैं और इसके लिए मनमाने पैसे ले रहे हैं, जबकि गुरुग्राम में चलने वाले ऑटो को दिल्ली में जाने की अनुमति नहीं है लेकिन अधिकतर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होने के कारण वह इनके झांसे में आ रहे हैं।
पीले ऑटो में दो-तीन सवारियां ही बैठाई जा सकती है, लेकिन लॉकडाउन में भी यह ऑटो चालक कई-कई सवारियां बैठाकर चल रहे हैं। फिर भी न तो जिला प्रशासन और न ही पुलिस द्वारा इन पर कोई कार्रवाई की जा रही है। ऑटो चालक सरकारी आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, लेकिन इन पर लगाम नहीं लगाई जा रही। वहीं गुरुग्राम बस अड्डे सेे सेक्टर 55-56 जाने वाली बसें भी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली जाने वाले लोगों को कापसहेड़ा छोड़ने जा रही है, जबकि इन बसों नेे सेक्टर-56 जानेे का परमिट लिया हुआ है। ऐसे में दूसरे रूट पर सवारियों को ढोकर सरकारी नियमों को तोड़ा जा रहा हैै। वहीं कैब चालक भी सवारियों से मनमाने पैसे ले रहे हैैं।
