हरियाणा में कुश्ती कोच ने 14 साल की शागिर्द को बनाया हवस का शिकार !

जींद : यहाँ के एक कुश्ती कोच द्वारा गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार तार करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसने अपनी एक शागिर्द नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया है। परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने आपराधिक केस दर्ज करके आरोपी कोच की तलाश में छापे मारने शुरू कर दिए हैं।
पीड़ित लड़की जींद थाना सदर के अंतर्गत एक गांव की है। पुलिस को दिए बयान में किशोरी के पिता ने बताया कि वह गांव के ही स्कूल में कुश्ती का अभ्यास करती है। बीते शनिवार को अभ्यास करवाने वाले गांव के ही कोच ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप यह भी है कि कोच ने यह बात किसी से बताने पर बेटी को जान से मारने की धमकी दी। किशोरी ने घर पहुंचकर अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में अपने पिता को बताया। परिजनों की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई।
महिला थाने की पुलिस ने पीड़ित किशोरी के पिता की शिकायत पर कोच के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। किशोरी का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान दर्ज करवाए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी कोच को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।