नहीं झेल पाया पत्नी की मौत का गम, नौवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या !
बहादुरगढ़ : यहाँ की ओमैक्स सिटी में एक युवक ने बीमार पत्नी की मौत और पिता की बीमारी से परेशान होकर टावर की 9वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।
मनीष शर्मा (42) अपने दो बेटों और पिता के साथ दिल्ली के पटेलनगर में रहता था। बहादुरगढ़ के ओमैक्स सिटी के 2-बीआर अरोड़ा टावर में भी उनका फ्लैट है। जुलाई 2020 में उनकी पत्नी अपर्णा की बीमारी से मौत हो गई थी। उधर, पिता बुधराम शर्मा कैंसर से पीड़ित हैं।
अपनी पत्नी की असमय मौत और पिता के बीमार रहने से मनीष बेहद परेशान रहता था। शुक्रवार को मनीष दोपहर बाद किसी काम के लिए दिल्ली से ओमैक्स सिटी आया था। यहां वह शुभांगन टावर में रह रहे अपने एक परिचित के घर गया। यहां कुछ देर उनके घर में बैठा। लेकिन शाम लगभग छह बजे परिचित के घर में अपना मोबाइल फोन छोड़ दिया और और लिफ्ट से शुभांगन टावर की नौवीं मंजिल पर जाकर छलांग लगा दी।
आसपास के लोगों ने गिरे हुए व्यक्ति को देखा और संभालने लगे ही थे कि मौके पर ही मनीष की मौत हो गई। मनीष दो बेटों का पिता था। उनका बड़ा बेटा सिद्धार्थ 11वीं कक्षा में और छोटा बेटा अनंत सातवीं कक्षा में पढ़ता है। सिद्धार्थ ने मनीष के परिचितों को बताया कि मम्मी की मौत व दादा की बीमारी से उनके पिता बेहद तनाव में रहते थे। वह दिनभर में दो-तीन ही रोटी भी रुक-रुककर खाते थे और बहुत कमजोर हो गए थे।
सेक्टर-छह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयभगवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ व उनके बयान के आधार पर इत्तफाकिया घटना की सूचना दर्ज कर ली गई है।