फिल्मी अंदाज में कार में आये लुटेरे, ठेके से एक लाख लूटकर हुए फरार !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : बुधवार देर रात्रि फर्रुखनगर के वजीरपुर रोड पर तीन अज्ञात आई -20 कार सवार बदमाशों ने गन प्वाईंट पर एक शराब ठेके के मुनीम व सेल्समेन को जान से मारने की धमकी देकर काउंटर में रखे करीब एक लाख रुपए नगद की लुट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे फिल्मी अंदाज में आये और लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ भादस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में अजीत सिंह निवासी मौहम्मदपुर ने बताया कि वह राजेश वाइन एजेंसी फर्रुखनगर पर मुनिम का कार्य करता है। 17 मार्च को रात्रि करीब 9 बजे वह वजीरपुर रोड नजदीक पावर हाउस शराब ठेका दुकान पर बैठा हुआ था। जो सैलसमेन नीरज पुत्र मोहन लाल निवासी गांव दीनगंज जिला राय बरेली उत्तर प्रदेश बैठा हुआ था। उसी समय एक सफेद रंग की आई -20 कार ठेके सामने आकर रुकी जिसमें से तीन जनाव लडके सीधे ठेके के अंइर आये और मेरे और नीरज के देशी कटटा तान दिया और चुप रहने के लिए कहा तथा कैस उनके हवाले करने के लिए बोले। वरना दोनों को जान से मारने की धमकी दी। शराब ठेके के गल्ले में रखे करीब 100000 रुपए निकाले और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।