सूरजपाल सिंह अम्मू को उड़ीसा के गवर्नर ने फोन पर दी सांत्वना, निवास पर पहुँच कई लोगों ने बंधाया ढांढस !

गुरुग्राम : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू के बड़े बेटे अनिरुद्ध राघव के निधन पर शोक जताने के लिए गुरुवार को जहाँ उड़ीसा के गवर्नर प्रोफेसर गणेशी लाल और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने फोन पर सांत्वना दी वही उनके निवास पर लोगों के पहुँचने का क्रम जारी रहा। सुदर्शन न्यूज के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और प्रधान संपादक सुरेश चव्हाणके सहित अन्य गणमान्य लोग आज उनके निवास पर पहुंचे। सभी ने सूरजपाल सिंह अम्मू को सांत्वना देते हुए इस अकाल घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू के बड़े बेटे अनिरुद्ध राघव के निधन की खबर मिलते ही राजनैतिक, सामाजिक और हर वर्ग से जुड़े लोग उनके दुःख को साँझा करने लगातार उनके एमजी रोड स्थित एस्सेल टावर सोसायटी के पायलट कोर्ट स्थित निवास स्थान पर पहुंच रहे है।
गुरुवार को सुदर्शन न्यूज के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और प्रधान संपादक सुरेश चव्हाणके, करणी सेना युवा शक्ति हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा, करणी सेना राजस्थान के गिरवर तंवर सहित आसपास के गांव के सैकड़ों लोग पहुंचे ।