मानेसर के वृद्ध आश्रम में एसएचओ यशवंत ने किया ब्यूटीशियन सेंटर का शुभारंभ !
मानेसर : मानेसर के वृद्ध आश्रम में सुब्रोस इंडस्ट्रीज द्वारा आत्मनिर्भर भारत के तहत ब्यूटीशियन सेंटर की शुरुआत की गई जिसका शुभारम्भ मानेसर औद्योगिक नगरी पुलिस थाना के एसएचओ यशवंत ने फीता काटकर किया। जैसा की विदित है कि पिछले 3 साल से मानेसर वृद्ध आश्रम में आत्मनिर्भर कटिंग टेलरिंग सेंटर जो कि सुब्रोस कंपनी के द्वारा द यूथ फाउंडेशन की देखरेख में चल रहा है इसी कड़ी में कंपनी द्वारा इस सेंटर को विस्तार देते हुए आज ब्यूटीशियन सेंटर की शुरुआत की गई है।
कोविड-19 के कारण यह सेंटर 1 साल देरी से खुल रहा है इसमें 1 दिन में 2 बैच के माध्यम से 40 महिलाएं ब्यूटीशियन कोर्स की क्लास ले सकती हैं। इससे पहले आत्मनिर्भर कटिंग टेलरिंग सेंटर में 380 महिलाएं कोर्स पूरा कर के विभिन्न कंपनियों में नौकरी कर रही है और काफी महिलाएं अपना स्वयं का कार्य कर रही है। जिनसे हमारी जो मुहिम है जिसके तहत आम जनमानस को जीवन यापन के लिए आत्मनिर्भर बनाने का जो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है वह पूरा होता नजर आ रहा है। और सेंटर में ज्यादातर घर में घरेलू कामकाज में उलझी रहने वाली महिलाएं 10वीं 12वीं पास करके स्कूल कॉलेज से निकलने वाली लड़कियां बड़े उत्साह के साथ काम को सीखने में दिलचस्पी दिखा रही है। क्योंकि सेंटर बिल्कुल गांव के बीच में हैं और सेंटर का वातावरण हर प्रकार से महिलाओं के लिए वातानुकूलित है व कंपनी के द्वारा समय-समय पर एक्टिविटीज कराई जाती रहती है अभी महिला दिवस के उपलक्ष में सेंटर आने वाली सभी महिलाओं को लंच कराने का कार्य हो या सभी के साथ योग की मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य हो।
सेंटर में ही काम सीखने वाली बेटियों के द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से वह गांव समाज की तरफ से पगड़ी बांधकर और पुष्प हार के द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। इसके बाद बच्चों ने देश भक्ति गीत मेरा रंग दे बसंती चोला वह कृष्ण कन्हैया जी के फागुन उत्सव को मनाते हुए धार्मिक गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और मुख्य अतिथि मानेसर औद्योगिक नगरी पुलिस थाना के एसएचओ यशवंत व मानेसर महिला थाने के एसएचओ पूनम व अन्य सामाजिक महानुभाव द्वारा रिबन काटकर वह मंत्रोच्चारण के माध्यम से ब्यूटीशियन सेंटर की विधिवत शुरुआत की गई।
इसके बाद कोरोना काल में सेंटर की महिलाओं के द्वारा अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह किए बगैर दिन रात लगकर मास्क सिलने का जो कार्य किया गया। उसके लिए सभी प्रतिभागियों को कोरोना काल में उन्नत कार्य करने वाले युवाओं को “दा यूथ फाउंडेशन” के द्वारा “कोरोना योद्धा पुरस्कार” देकर सम्मानित किया गया।
कंपनी की तरफ से इस पूरे मामले को देख रहे पवन यादव जिनका समय-समय पर इस पूरे सेंटर की टीम को सहयोग मिलता रहता है उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि जिस प्रकार से हम लोग आज से 3 साल पहले उत्साह के साथ लगे थे कटिंग टेलरिंग के कोर्स को लेकर उससे डबल उत्साह को आज हम महसूस कर रहे हैं। और हमारी कोशिश रहेगी कि इसके साथ साथ हमारी कंपनी का जो लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने का मिशन है, उसको लेकर हमारा अगला मिशन कंप्यूटर कोर्सेज की शुरुआत करना होगा और अपनी कोशिश रहेगी कि कंपनी की तरफ से सामाजिक में जितना बन पाए वह करने के लिए सदैव समाज के साथ खड़े रहे।
दा यूथ फाउंडेशन की तरफ से संस्था के अध्यक्ष धर्मेंद्र मानेसर जी ने कहा की जब पहली बार संस्था के लोग यहां पर जगह देखने आए तो बड़ी बमुश्किल से यह जगह चयनित हो पाई। क्योंकि जो कार्य करने जा रहे थे वह कार्य महिलाओं से संबंधित कार्य था। व इसको लेकर महिला सुरक्षा के प्रति सुब्रोस कंपनी के अधिकारी व हमारी टीम एक ही चीज को ध्यान में रखते हुए इस कार्य को करना चाहती थी। जिसको लेकर मानेसर गांव के बीच वृद्धाश्रम को तय किया गया और विधिवत सेंटर की शुरुआत की गई। जिसको आज पूरे 3 साल हो गए हैं और इसी के साथ जो भी महिला उत्थान से संबंधित कार्य होते हैं हमारी संस्था कंपनी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी होती है चाहे कोरोना काल रहा हो चाहै सेंटर में होने वाले कोई भी कार्य रहे हो। व महिला उत्थान के लिए अन्य कोई कार्य हो ।हमारी संस्था के माध्यम से कंपनी से एक गुजारिश भी की गई है जो कि हमारे क्षेत्र में अधिकतर इंडस्ट्रीज होने के कारण बाहर के गरीब लोग जो कि लेबर तबके के लोग हैं रहते हैं। जिन का खर्चा पूरी तरह से नहीं चल पाता उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए एक ट्यूशन सेंटर का और प्रावधान किया जाए। इसको लेकर कंपनी अधिकारियों को अवगत कराया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मानेसर औद्योगिक थाने के एसएचओ यशवंत एवं मानेसर महिला थाने के एसएचओ पूनम ,सुब्रोस इंडस्ट्रीज से गौरव गुप्ता, पी एस तिवारी, एसएस गिल, रविंद्र नाथ, दीपक पाठक, गुंजन रावत, पवन यादव, जीडी कौशिक, व कंपनी की यूनियन के पदाधिकारी, दा यूथ फाउंडेशन से धर्मेंद्र मानेसर, भरत यादव व मानेसर गांव की तरफ से मास्टर बलवीर , अजीत यादव, राज नंबरदार , देवेंद्र यादव , एके शर्मा , कीर्ति सिंह , सुभाष बोहरा , नरेश यादव, आशा यादव ,अंजू यादव ,देशराज, रामकुमार मास्टर, रत्नेश तिवारी, कैलाश यादव, दयानंद यादव, कैप्टन नरेश यादव आदि उपस्थित रहे।