गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय स्तर का तरणताल बनाने को खेल मंत्री से मिले नवीन गोयल
-जिला तैराकी एसोसिएशन के प्रधान हैं नवीन गोयल
गुरुग्राम: जिला तैराकी एसोसिएशन के प्रधान नवीन गोयल ने मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय स्तर का तरणताल बनाने को लेकर प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह से मुलाकात की। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि गुरुग्राम में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। विशेषकर तैराकी में यहां के करीब 400 बच्चे समय-समय पर अपना हुनर दिखाते रहते हैं।
खेल मंत्री को अंतरराष्ट्रीय स्तर का तरणताल गुरुग्राम में बनाने का सुझाव पत्र देते हुए नवीन गोयल ने उन्हें बताया कि गुरुग्राम की शिवानी कटारिया ने बचपन से ही तैराकी में अपना लोहा मनवाया है। जिला से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक उन्होंने खुद को साबित किया और देश का नाम रोशन किया। उन्हें मजबूरी में दिल्ली की तालकटोरा स्टेडियम में अभ्यास करके खुद को तैयार किया। और भी अनेक यहां उभरते तैराक हैं। कम सुविधाएं होने के बाद भी यहां खिलाड़ी किसी न किसी तरह तैयारी करके तैराकी में अपना हुनर दिखाते हैं। खिलाडिय़ों की संख्या और प्रतिभा को देखते हुए गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय स्तर का 50 मीटर का एक तरणताल बनाया जाए। जो कि हर मौसम के अनुकूल हो। किसी भी समय खिलाड़ी यहां अभ्यास कर सकें। इसके साथ ही यहां तैराकी के इंडोर गेम्स के लिए सुविधा हो, ताकि यहां पर बड़ी तैराकी खेल स्पर्धाएं कराई जा सकें। राजधानी दिल्ली और एयरपोर्ट के निकट होने के चलते गुरुग्राम की इंपोर्टेंस अधिक है। पिछले 6 साल में हरियाणा सरकार ने खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनकी हर सुख-सुविधा का ख्याल रखा है। इसका लाभ यह हुआ कि हमारे खिलाडिय़ों ने ओलंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स जैसी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में देश-प्रदेश का नाम रोशन किया। खेल मंत्री संदीप सिंह ने उनके इस सुझाव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पर वे जरूर विचार करेंगे। इस दौरान उनके साथ समाजसेवी मनीष सिंघल, अक्षय सरदाना भी मौजूद रहे।