प्राचार्य की पहल से सुन्दरता और स्वच्छता का प्रतीक बन गया राजकीय माडल संस्कृति स्कूल
फर्रूखनगर(नरेश शर्मा) : राजकीय माडल संस्कृति स्कूल फर्रुखनगर मे जबसे प्राचार्य अभय सिंह ने कार्यभार संंभाला है तब से विद्यालय मे सुबह 9 बजे से सांय 4 बजे रहते है। पिछले 6 वर्षों से विद्यालय की हालत बहुत खराब हो रही थी। चार दीवारी की इटे झड रही थी कमरों की कहानी कुछ और ब्यान कर रही थी। बच्चों के टॉयलेट न के बराबर है बिजली की तारे दीवारों पर झुल रही थी।लेकिन आज स्कूल की इमारत प्राइवेट स्कूल की भांति सुशोभित हो रही । स्कूल परिसर सुन्दरता ,स्वच्छता का प्रतीक बन गया है ऐसा नगरवासियों का कहना है कि सच्ची लगन हो तो कोई कार्य असंभव नहीं।अब ऐसा ही कार्य राजकीय माडल संस्कृति स्कूल प्राचार्य अभय सिंह ने कर दिखाया। समस्त सटाफ सदस्यों का स्कूल कार्य मे प्राचार्य को पूर्ण सहयोग मिल रहा है।