हरियाणा के नौ जिलों में दोबारा बढ़ रहा कोरोना !
चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना के नए मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। नौ जिलों में महामारी फिर से अपने पांव पसार रही है। शनिवार को कोरोना के 323 नए मामले सामने आए, जबकि तीन संक्रमितों की मौत हुई है। करनाल, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, फरीदाबाद व पानीपत महामारी के हॉटस्पॉट बने हुए हैं।
शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को नए मामलों व मौतों को लेकर अधिक तेजी दिखी। शुक्रवार को कोरोना के 233 नए मामले सामने आए थे, जबकि एक ही मौत हुई थी। शनिवार को मामलों की संख्या बढ़कर 323 हो गई और मौतें भी 3 हुई हैं। नए मामलों में तेजी आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। गुरुग्राम में शनिवार को 48, फरीदाबाद में 23, अंबाला 36, करनाल में 58, पानीपत 23, पंचकूला 35, कुरुक्षेत्र में 42, यमुनानगर में 15 व फतेहाबाद में 13 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों की संख्या कैथल में 7, चरखी दादरी 5, सिरसा 4, झज्जर-रोहतक 1-1, रेवाड़ी 2, सोनीपत-हिसार में 4-4 रही है।
महेंद्रगढ़, भिवानी, पलवल, जींद व नूंह में कोई नया केस नहीं आया है। करनाल, हिसार व फरीदाबाद में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। स्वास्थ विभाग ने सभी जिलों को कोरोना की टेस्टिंग और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मास्क पहनने और दो गज की दूरी बनाए रखने को लेकर जागरूकता अभियान नए सिरे चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं।