सांवले रंग से परेशान होकर 11वीं के छात्र ने 15वीं मंजिल से कूदकर दी जान !
नई दिल्ली : राजधानी से सटे नोएडा में एक छात्र ने अपने सांवले रंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली। 11वीं कक्षा के छात्र ने शनिवार तड़के सुबह सेक्टर-78 स्थित महागुन मार्डन सोसाइटी में 15वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।
बंगलुरु के रहने वाले प्रशांत गढियार सेक्टर-78 स्थित महागुन मार्डन सोसाइटी में 15वीं मंजिल पर बने फ्लैट में रहते हैं। वह सेक्टर-142 स्थित मोबाइल कंपनी में नौकरी करते हैं। प्रशांत का 17 वर्षीय बेटा संयम रेयान स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। संयम ने शनिवार तड़के करीब पांच बजे अपने फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर ली। सोसाइटी के गार्ड तुरंत मौके पर पहुंचे और उसके पिता को घटना की जानकारी दी। पिता ने उसको नजदीक के अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या का कारण जानने के लिए पुलिस ने उसके पिता प्रशांत और उसकी माता से पूछताछ की तो सामने आया कि वह पिछले काफी समय से अपने सांवले रंग को लेकर तनाव में था। इसको लेकर वह तरह-तरह की बातें करता था। खुद के बारे में हीन भावना से सोचता था। इसको लेकर परिजनों ने उसे समझाया भी था।
वह पहले भी कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। उसके पिता ने बताया कि पहले भी कई बार रंग सांवला होने के चलते काफी हीन भावना से ग्रसित होने पर आत्महत्या की कोशिश कर चुका था।