मानेसर महिला कॉलेज बिल्डिंग निमार्ण की बाधा हटी : रंग लाया पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता का प्रयास, वन विभाग ने दी एनओसी !

मानेसर (संदीप यादव) : वर्षो से मानेसर क्षेत्र में महिला विद्यालय बनाने की मांग चली आ रही हैं। इस मांग पर अमल करते हुए मनोहर सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में क्षेत्रवासियों को महिला कॉलेज की सौगात दी थी लेकिन इस कॉलेज की इमारत बनाने में लगातार अलग अलग कारणों से पेंच फंसते रहे और किसी भी अधिकारी ने हल निकालने का काम नही किया। परन्तु क्षेत्र के जुझारू विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने ग्रामीणों की मांग पर इस मसले का हल निकालने का बीड़ा उठाया और काफी मेहनत के बाद मानेसर महिला कॉलेज की इमारत बनाने को मंजूरी दिला दी।
मानेसर निवासी अभिमन्यु थानेदार, पूर्व पार्षद अजित सिंह, अशोक कुमार, प्रवीण यादव आदि ने विधायक सत्यप्रकाश जरावता का आभार प्रकट किया। शनिवार को विधायक के निवास स्थान पर मानेसर के ग्रामीणों का बधाई देने के लिए तांता लगा रहा। इस मौके पर अभिमन्यु थानेदार ने विधायक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह समस्त मानेसर क्षेत्र के लिए बड़े हर्ष का समय हैं । उन्होंने बताया कि पटौदी को पहली बार ऐसा विधायक मिला है जो नामदार नही कामदार हैं। अजित यादव ने बताया कि विधायक द्वारा अभी तक किये गए सभी कार्य जनहितैषी हैं ।
इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक को मिठाई खिलाकर व गुलदस्ते देकर बधाई दी। ग्रामीणों ने कहा के वे मानेसर महिला कॉलेज की बिल्डिंग बनाने की एनओसी देने पर माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर व शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ओर सभी अधिकारियों का तहेदिल से धन्यवाद करते हैं। इस मौके पर विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि जल्द ही मानेसर महिला कॉलेज की बिल्डिंग बनाने के लिए टेंडर निकाले जाएंगे व बिल्डिंग बनवाने का काम जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने का कि पटौदी क्षेत्र की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया हैं उसने कोई कसर नही छोड़ेंगे।