सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन

पटौदी (घनश्याम) : हेलीमंडी में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन शुक्रवार को हवन के साथ हो गया। श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन मानव निर्माण अभियान के तत्वावधान में किया गया था। हवन के उपरांत भंडारा भी किया गया। कथा का आयोजन जैन मंदिर के समीप शिम्भूराम बनारसीदास की फड़ कराया गया था। हवन के दौरान भारी संख्या में महिलाएं पहुंची।
मानव निर्माण के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी सुशीलगिरी जी महाराज ने बताया कि कोरोना काल में देश एक बार फिर पूरे विश्व को दिखा दिया कि भारत किसी भी भयंकर बिमारी से लड़ने में सक्षम हैं क्यांे कि यहां नागरिकों की आस्था सर्वे भवंतुः सुखिना की है। उन्होंने कथा में पहुचंने पर सभी क्षेत्र के नागरिकों का आभार जताया।
मानव निर्माण के सदस्य नरेश कुमार पिंटू ने बताया कि इस बार कथा में भारी भीड़ रही तथा समय समय पर ऐसे आयोजन आगे भी अभियान के तहत हरियाणा भर में कराए जाएंगें जिससे लोगों में अपने धर्म के प्रति आस्था बढ़े और इसे जानने का और बेहतर मौका मिले। मद्भागवत कथा वाचक देवेश कृष्ण शास्त्री सच्चिदानंद के अनुसार हम सब को भगवान कृष्ण के बताएं रास्तों पर चलना चाहिए और अपने कर्म को प्राथमिकता देनी चाहिए फिर चाहे फल कैसा भी क्यों ने मिले। इस अवसर पर हेलीमंडी के समस्त गणमान्य लोग उपस्थित थे।