विभिन्न मांगों को लेकर अध्यापक संघ ने दिया ज्ञापन
पटौदी (नरेश शर्मा) : शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ पटौदी के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल ने उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ खंड पटौदी के अध्यक्ष रविंदर ठाकरान ने कहा कि हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की तरफ से लंबे समय से शिक्षा विभाग में अध्यापकों की लंबित मांगों को लेकर सरकार से बातचीत की कोशिश की जा रही है लेकिन पिछले 5 साल के कार्यकाल में सरकार की तरफ से एक दो बार ही वार्ता हो पाई है जिसका परिणाम भी सुनने रहा। इसलिए आने वाले समय में विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन और तेज किया जाएगा साथ ही सरकार से मांग की कि शिक्षा के अधिकार को कक्षा 8 से बढ़ाकर 12वीं कक्षा तक किया जाए, 134ं को समाप्त किया जाए क्योंकि इससे होनहार बच्चे प्राइवेट संस्थाओं भेज दिए जाते हैं जिसके कारण सरकारी स्कूलों को मेधावी छात्र नहीं मिल पाते है।
खाली पदों पर सेवानिवृत्त अध्यापकों की बजाय नए युवा बेरोजगार को समायोजित किया जाए । जिन स्कूलों में विज्ञान संकाय बंद किया गया था दोबारा शुरू किया जाए। निजी स्कूलों की कार्यप्रणाली, पाठ्यक्रम, शिक्षा प्रणाली नियमानुसार हो और किसी भी रूप में लाभ या व्यापार के उद्देश्य से नहीं चलाई जाए। जिन प्राथमिक स्वतंत्र स्कूलों में ग्रुप डी कर्मचारी नहीं है वहां पर कर्मचारी लगाए जाएं। सभी स्कूलों में लाइब्रेरियन की व्यवस्था हो। हर कक्षा के लिए एक अध्यापक होना चाहिेए, विज्ञान संस्कार वाले विद्यालयों में लैब सहायक का पद होना चाहिए । सभी अतिथि अध्यापकों को पूर्णता नियमित किया जाए और समान काम समान वेतन लागू किया जाए, 1983 पीटीआई को शीघ्रता से समायोजित किया जाए ,816 ड्राइंग टीचरों अंतर जिला स्थानांतरण का लाभ दिया जाड्राइंग टीचरों की सेवा सुरक्षित की जाए। स्थानांतरण प्रतिवर्ष सत्र के प्रारंभ में ही किए जाएं और केवल अनिवार्य स्थानांतरण ही किया जाए। अतिथि अध्यापकों को स्थानांतरण नीति में शामिल किया जाए। अध्यापकों के सभी वेतन भत्ते 1-1- 2016 से लागू किए जाएं कक्षा 9 से 12 के बच्चों को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं । गैर शैक्षणिक कार्यों जैसे भी परिवार पहचान पत्र, मिड डे मील आदि के लिए अध्यापकों की ड्यूटी न लगाकर बेरोजगार युवक-युवतियों को काम दिया जाए। हरियाणा विद्यालय बोर्ड से संबंधित किसी भी स्कूल को सीबीएसई बोर्ड के साथ संबंध ने किया जाए। संघ के सदस्यों ने कहा कियदि सरकार ने उपरोक्त मांगों को लेकर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के बात समाधान नहीं निकाला तो आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।