बिग ब्रेकिंग : केनरा बैंक में सुरंग बनाकर किया चोरी का प्रयास !

-गांव लाखुवास में केनरा बैंक शाखा की घटना
-इससे पहले भी हुआ था एटीएम को उखाड़ने का प्रयास
-बैंक के पीछे से बनाई गई थी सुरंग
सोहना (संजय राघव) : सोहना में पूरी तरह से बदमाशों के हौसले बुलंद है। लूट हत्या डकैती जैसे मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसा ही मामला गांव लाखुवास में देखने को मिला जहां पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने केनरा बैंक में लंबी सुरंग बनाकर डाका डालने का प्रयास किया। गनीमत यह रही की बदमाश बैंक से कोई नकदी व अन्य सामान ले जाने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे। मामले की भनक पाते ही सोहना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर जाकर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि करीब 10 माह पहले भी यहां पर सिर्फ बैंक के एटीएम को बदमाशों ने उखाड़ने काप्रयास किया था लेकिन आज तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पाई इस मामले में पुलिस ने फिंगर एक्सपर्ट की टीम को मौके पर भेजकर जांच शुरू कर दी है
वीरवार की सुबह लाखुवास गांव के पास में स्थित केनरा बैंक के स्टाफ कर्मचारियों ने जब बैंक को खोला तो बैंक के समान को देखकर हैरान रह गए। उन्होंने देखा कि बैंक के अंदर एक लंबी सुरंग बनी हुई है इसको देखकर उन्होंने अपने आला अधिकारियों को खबर की व पुलिस को सूचित किया ।पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच शुरू कर दी। अज्ञात बदमाशों ने बैंक के पीछे खेत में से एक लंबी सुरंग बनाई बैंक की टाइल को उखाड़कर बैंक के अंदर आ घुसे। सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी|
लाखुवास में स्थित केनरा बैंक की शाखा में कुछ समय पहले भी अज्ञात बदमाशों ने बैंक के एटीएम को उखाड़ने का प्रयास किया था। जिसमें से कुछ राशि भी बदमाश ले गए थे। हालांकि इस मामले में सोहना पुलिस ने मामला तो दर्ज कर दिया लेकिन आज तक किसी भी बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हो पाई | एसीपी संदीप मलिक नेे बताया जांच चल रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा |