अर्थ सेवियर फाउंडेशन देता है मानवता की सेवा का पैगाम: नवीन गोयल

-अपने जन्मदिन पर बेसहारा बुजुर्गों की सेवा में पहुंचे नवीन गोयल
गुरुग्राम: भाजपा युवा नेता नवीन गोयल ने कहा कि मानवता की सच्ची सेवा अगर देखनी है तो अर्थ सेवियर फाउंडेशन में चले आईये। यहां जिस तरह से बेसहारा, लाचार और लावारिस, बीमार लोगों की सेवा हो रही है, यह मानवता की सेवा का पैगाम देती है। यह बात उन्होंने गुरुवार को बंधवाड़ी स्थित अर्थ फाउंडेशन में अपने जन्मदिवस के मौके पर कही।
इस दौरान नवीन गोयल के साथ बड़े भाई कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, गगन गोयल, समाजसेवी बाली पंडित, अनिल अग्रवाल, राजीव गुप्ता, अशोक बंसल मौजूद रहे। इस मौके पर नवीन गोयल ने कहा कि अर्थ सेवियर फाउंडेशन परिसर में गुरूकुल, आश्रम और अनाथालय इसके संस्थापक रवि कालरा द्वारा संचालित किया जा रहा है। सड़कों किनारे व अन्य स्थानों पर लाचार हालत में पड़े मिलने वाले लोगों को यहां लाकर अच्छा उपचार दे उन्हें सही करके नया जीवन दिया जाता है। नवीन गोयल ने कहा कि सेवा का कोई पैमाना नहीं होता और कोई स्थान नहीं होता। वह किसी भी जगह, किसी भी रूप में की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह जनसेवा का बड़ा माध्यम है। हर किसी को यहां आकर सेवा भावना भी देखनी चाहिए और सामथ्र्यअनुसार दान-पुण्य भी करना चाहिए। क्योंकि यहां दान से ही सभी सुविधाएं यहां रहने वाले बीमार, लाचार लोगों को दी जाती हैं। डा. डीपी गोयल ने कहा कि लॉकडाउन के समय में भी कैनविन फाउंडेशन की ओर से यहां मदद देकर बुजुर्गों की सेवा में आहुति दी थी। भविष्य में भी वे इस नेक कार्य के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर जांच शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें डा. आरपी सिंह और डा. नीरू गुप्ता ने लोगों की जांच करके उन्हें परामर्श दिया।