टीबी रोगी को सभी जांच एवं दवाईयां बिल्कुल मुफ्त : डा. आरिमा श्योराण

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा निधार्रित टीबी मुक्त अभियान के तहत भारत सरकार द्वारा देश से टीबी के रोग का जड से उन्मूजन करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत पीएचसी वजीराबाद के द्वारा बुधवार को निक्श्य दिवस के रुप में मनाया गया। इसके तहत लोगों को टीबी रोग को जड से खत्म करने के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर वजीराबाद की टीबी रोग इंचार्ज डा. आरिमा श्योराण ने बताया टीबी रोगी व्यक्ति को सभी जांच एवं दवाईयां बिल्कुल मुफ्त में सरकार द्वारा दी जाती है। टीबी रोग के रोगी व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही निक्श्य पोषण योजना के तहत 500 रुपए प्रतिमाह दिए जाते है। ताकि रोगी व्यक्ति समय पर पोष्टिक आहार ले सके। प्राईवेट डार्क्टस को नये टीबी मरीज की जानकारी देने और उनके उपचार का परिणाम देने पर 1000 रुपए दिए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी , लगातार बुखार आना, रात में पसीना आना, भूख न लगना और वजन घटना ये टीबी रोग के मुख्य लक्षण है। इस मौके पर पीएचसी इंचार्ज डा. अंजुल राव, डा. अशिमा श्योराण, डा. अंशुल दलाल, बसंत कुमार, सुरेश कुमार, वाजीर सिंह आदि मौजूद थे।