अलीमुद्दीनपुर गांव की 4.5 एकड़ पंचायती जमीन पर दबंगों का कब्ज़ा, गेहूँ बोया, अवैध बोरवैल भी !

-जांच अधिकारी ने बोरवैल को बताया पुराना जबकि नया बोरवैल
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : खंड फरूखनगर के गांव अलीमुद्दीनपुर (अलमदी) की करीब साढे चार एकड़ पंचायती जमीन पर गांव के ही दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करके गेहूं बोने और अवैध बोरवैल करने का मामला सामने आया है। गांव के सरपंच द्वारा इस मामले की शिकायत खण्ड विकास एवं पंचायत आधिकारी से किए जाने पर कब्जाधारियों ने सरपंच के परिवार को जान से मारने एवं अपहरण की धमकी दी तथा अंजाम भुगतने को भी कहा।
सरपंच की शिकायत पर बीड़ीपीओ द्वारा थाने में उक्त कब्जा चारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की गई। पुलिस द्वारा इस मामले में नियुक्त जांच अधिकारी द्वारा मौके पर पुराना बोरवैल दर्शाया और गेहूं की फसल खड़ी की जगह चारा दर्शाया जो कि सरासर मिली भगत को दर्शाता है। अब यह मामला जब ठण्डे बस्तों में डलता देख गांव के ही कुछ लोगों ने पंचायती भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के लिए माननीय अदालत की शरण ली है। चूंकि सरपंच अनुसूचित जाति की महिला जो कि दबंग लोगों के खिलाफ खुलकर नहीं बोल पाती है।इसलिए दबंगों ने गांव की पंचायती भूमि बीडीपीओ कार्यालय और पुलिस जांच आधिकारी द्वारा मिलीभत करके पंचायत की जमीन कब्जा ली है। बताते चले कि गांव अलमदी में पंचायत के पास काफी जमीन है जो कृषि योग्य है,अधिकांश जमीन को ग्राम पंचायत द्वारा पट्टे पर दी हुई है।कुल जमीन का दस प्रतिशत हिस्सा पशु चारागाह के लिए छोड रखा है।जिसमें दबंगों ने कब्जा कर गेहूं बो दिए और अवैध बोरवैल कर दिया।