नोएडा की सोसाइटी की लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसे रहे दो बच्चे !

नोएडा : यहाँ के सेक्टर-77 स्थित एक्सप्रेस जेनेथ सोसाइटी की लिफ्ट में दो बच्चे करीब आधे घंटे तक फंसे रहे। बच्चों ने मदद के लिए आवाज लगाई और चिल्लाए, लेकिन न अलार्म बजा न गार्ड पहुंचा। काफी देर तक बच्चों के गायब होने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।
इस बीच बंद लिफ्ट को खोलकर देखा गया तो दोनों बच्चे सहमे हुए एक कोने में बैठे थे। गुस्साए निवासियों ने रविवार सुबह जमकर हंगामा किया। बिल्डर के कार्यालय पर पहुंचे और नारेबाजी की। निवासियों का कहना था कि लिफ्ट कई बार अटक चुकी है। लोग दहशत में हैं।
कई बार मेंटेनेंस को लेकर बिल्डर से शिकायत की गई, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार शाम आठ और नौ साल के दो बच्चे फंस गए। लोगों ने बताया कि लिफ्ट में गार्ड भी तैनात नहीं था। इमरजेंसी अलार्म व इंटरकॉम खराब होने के कारण बच्चे लिफ्ट में फंसे होने की सूचना नहीं दे सके।
दोनों बच्चे अभी तक सदमे में हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने निवासियों को समझाया। लोगों ने पुलिस से लिफ्ट में सीसीटीवी कैमरा, इंटरकॉम, इमरजेंसी अलार्म, गार्ड की तैनाती की मांग की। पुलिस ने बिल्डर के प्रतिनिधि को बुलवाकर लिखित आश्वासन लिया।