औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी से मिले उद्यमी

गुरुग्राम: सेक्टर-37 औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर शनिवार देर शाम सेक्टर-10ए थाना के नवनियुक्त प्रभारी सुरेश चंद के साथ बैठक की। थाना प्रबंधक सुरेश चंद ने उद्यमियों से कहा कि क्षेत्र में अपराध को रोकने के लिए पुलिस को सभी का सहयोग चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि रात को सड़कों पर रोशनी का विशेष रूप से प्रबंध कराया जाना चाहिए। प्रत्येक फैक्टरी के सामने सीसीटीवी कैमरा जरूरी है।
बैठक में फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (एफआइआइ), हरियाणा चैप्टर के महासचिव दीपक मैनी ने औद्योगिक क्षेत्र में ट्रक यूनियन के मनमानेपन का मुद्दा उठाया। इस पर थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया इस प्रकार के यूनियन का व्यक्ति तंग करता है तो पुलिस को तुरंत सूचित करें, उचित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पीके गुप्ता, डीपी गौड, रवीन जैन, विनोद पुंजानी, राजेश सहजवानी, अशोक अग्रवाल, समीर जुनेजा, संजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।