जब बकरियां बचने के लिए खूंखार तेंदुए से भिड़ गया युवक, घायल
गुरुग्राम: सोहना खंड के गांव खेड़ला की अरावली पहाड़ी में कई दिनों से घूम रहा एक तेंदुआ रात में बकरियों के बाड़े में घुस गया। उसने जैसे ही बकरी पर झपट्टा मारा, बाड़े में ही सो रहे जयवीर ने लाठी मार दी। लाठी लगने के बाद तेंदुआ जयवीरपर झपट पड़ा लेकिन वे डरे नहीं। घायल होने के बाद साहस से मुकाबला करते हुए तेंदुए को भागने के लिए मजबूर कर दिया। पूरे इलाके में जहां जयवीर की बहादुरी की चर्चा है।
पिछले कई दिनों से गांव खेड़ला की पहाड़ी में एक तेंदुआ देखा जा रहा था। इसके बाद भी जयवीर अपनी बकरियों के बाड़े में ही शुक्रवार रात सो गए थे। उनके भाई पवन ने बताया है कि तेंदुए के आते ही जयवीर की नींद टूट गई थी। वह डरकर भागने के बजाय तेंदुए का डटकर मुकाबला किया। यदि मुकाबला नहीं करते तो तेंदुआ बकरियों को शिकार बना लेता।
नागरिक अस्पताल में इलाज कराने के बाद जयवीर फिर जाकर बाड़े में ही सोए। वह बहुत ही साहसी हैं। बता दें कि अरावली पहाड़ी क्षेत्र के मंडावर, मानेसर, बंधवाड़ी, खेड़ला, रायसीना, भोंडसी, शिकोहपुर सहित कई इलाकों में काफी संख्या में वन्य जीव रहते हैं। जिले में अवैध रूप से खनन कार्य पर काफी हद तक रोक लगने की वजह से वन्य जीवों की संख्या बढ़ रही है।