शहीद की वीरांगना ने सेना मेडल लौटाने की दी चेतावनी, आखिर क्यों !

रेवाड़ी: शहीद स्मारक के सामने विभाग द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बस क्यू शेल्टर बनाने का विरोध करने पर शहीद के परिवारों के साथ जो अमानवीय व्यवहार पुलिस द्वारा किया गया, उसको लेकर परिजन और ग्रामीण बेहद गुस्से में हैं | शहीद की वीरांगना ने आरोपी थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई ना करने पर सेना मेडल लौटाने की चेतावनी दी है |
बस क्यू शेल्टर के निर्माण के विरोध में जब शहीद के परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठे तो पुलिस ने बर्बरतापूर्ण कार्रवाई करते हुए मारपीट की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया था | शहीद परिवार के साथ अमानवीय व्यवहार का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है |
मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव डहीना के संदीप यादव जम्मू-कश्मीर में तैनात थे और 2007 में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे | उनकी शहादत को लेकर मरणोपरांत उन्हें सेना मेडल से नवाजा गया था | इसी तरह गांव के ही सीआरपीएफ के सिपाही रामफल यादव वर्ष 2002 में बारामूला कश्मीर में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे | इन दोनों शहीदों की स्मृति में वर्ष 2009 में गांव के पार्क में स्मारक का निर्माण किया गया था जिसका उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने किया था |
इस मामले में उस समय नया मोड़ आया जब इस शहीद स्मारक (पार्क) के ठीक सामने दो दिन पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग ने बस क्यू शेल्टर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया | एसडीओ राजकुमार ने बताया कि इसके निर्माण के आदेश जिला उपायुक्त और रोडवेज महाप्रबंधक द्वारा जारी किए गए हैं |
शेल्टर निर्माण को लेकर विरोध की आशंका को देखते हुए विभाग के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे | जैसे ही इस पता शहीद की वीरांगना, परिजनों और ग्रामीणों को लगा तो वो विरोध दर्ज कराने मौके पर पहुंचे और धरना देकर बैठ गए | इसके बाद भी निर्माण कार्य जारी रहा और पुलिस ने अपनी मनमानी दिखाई |