बढती महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी 22 फरवरी को करेगी विरोध प्रदर्शन !

गुरुग्राम : कृषि के तीन काले कानून, बढती महंगाई, बढते पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस सिलेंडर के रेट, बढती बेरोजगारी के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी गुडगांव आगामी 22 फरवरी सोमवार को विरोध प्रदर्शन करेगी। आज जिला कांग्रेस कार्यालय कमान सराय में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं की मीटिंग जिला प्रभारी हरपाल सिंह भुरा की अध्यक्षता में हुई।
प्रभारी हरपाल सिंह भुरा, रेवाडी विधायक चिरंजीव राव, पूर्व मंत्री धर्मबीर गाबा, राव कमलबीर, डा शमशुद्दीन, सुधीर चौधरी इत्यादि वरिष्ठ नेताओं ने मीटिंग में हिस्सा लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार का किसान, जवान, युवा, महिला, महंगाई, बेरोजगारी की तरफ ध्यान नही है। ये तो बस हम दो, हमारे दो की सरकार है। उन्होंने कहा कि इसी कडी में आगामी 22 फरवरी सोमवार को कांग्रेस पार्टी विशाल तिरंगा यात्रा निकालेगी। यह तिरंगा यात्रा सिविल लाईन स्थित जॉन हाल से आरम्भ होकर बाजार होते हुए राजीव चौक धरने पर बैठे किसानों के पास पंहूचेगी, जिसका नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कैप्टेन अजय सिंह यादव करेगें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों मिलकर अपने दो दोस्तों के फायदा के लिए देश को बेचने में लगे हुए हैं। भारतीय रेलवे, एलआईसी, बीएसएनएल, ऐयरपोर्ट, बंदरगाह के अलावा लाल किला तक इन्होंने बेच दिया और अब किसान भाईयों को भी अपने पंूजीपति दोस्तों के हाथ की कठपुतली बनाना चाहते हैं। लेकिन ऐसा कांगे्रस पार्टी कभी नही होने देगी।
वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासन काल में पेट्रोल-डीजल के दाम में कुछ पैसे का ईजाफा होते ही भाजपा वाले कितना हंगामा करते थे, लेकिन आज 800 रूपये का गैस सिलेडर हो गया है, पेट्रोल-डीजल 100 रूपये होने वाला है। फिर भी भाजपा बोलती है कि ये अच्छे दिन हैं सही में तो अच्छे दिन भाजपा के आए हैं। इस मीटिंग में सेवादल के इंद्र सिंह सैनी, सतबीर पहलवान, पंकज डाबर, जगमोहन सरपंच, भीम सिंह काटरपुरी, नवीन शर्मा, संजय भारद्वाज, हरपाल सिंह तंवर, अशोक टांक, कार्यालय प्रभारी अशोक भास्कर, अरविंद उल्लावास, अमित शर्मा, सुनिता सेहरावत, निर्मल यादव, रशमी शर्मा, सुरेश यादव, सुमन सेहरावत, रेखा शर्मा, रेखा यादव, प्रियंका, राखी शर्मा इत्यादि ने भी अपने विचार रखे।