काले कानूनों द्वारा खेत खलिहान को पूंजीपतियों के हाथ गिरवी रखने का षड्यंत्र : चौधरी संतोख सिंह

-दीनबंधु चौधरी छोटूराम की जयंती मनाई गई
गुरुग्राम : किसानों की माँगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के 83वें दिन किसान,मज़दूर,गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति धरने पर बैठे।
किसान मोर्चा अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह,राव कमलबीर सिंह,आर एस राठी,गजे सिंह कबलाना तथा बीरू सरपंच ने संयुक्त बयान में कहा कि सरकार काले कानूनों द्वारा खेत खलिहान को पूंजीपतियों के हाथ में गिरवी रखने का षड्यंत्र रच रही है।
उन्होंने कहा कि आज किसानों ने पूरे देश में दीनबंधु चौधरी छोटूराम की जयंती मनाई। उन्होंने बताया कि सभी ने दीनबंधु छोटूराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उनको नमन किया तथा दीनबंधु छोटूराम अमर रहे के नारे लगाए।उन्होने कहा की दीनबंधु चौधरी छोटूराम ने किसान मज़दूर और ग़रीब आदमियों को कर्ज़ से मुक्ति दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उनके प्रयासों से कृषि उत्पाद मंडी अधिनियम 1938 बना।इसके तहत नोटिफाइड एरिया में मार्किट कमेटियों का गठन किया गया। एक कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार किसानों को अपनी फसल का मूल्य एक रुपये में से 60 पैसे ही मिल पाता था। अनेक कटौतियों का सामना किसानों को करना पड़ता था। आढ़त, तुलाई, रोलाई, मुनीमी, पल्लेदारी और कितनी ही कटौतियां होती थीं। इस अधिनियम के तहत किसानों को उसकी फसल का उचित मूल्य दिलवाने का नियम बना।
उनके प्रयासों से साहूकार पंजीकरण अधिनियम 1938 बना। इसके अनुसार कोई भी साहूकार बिना पंजीकरण के किसी को कर्ज़ नहीं दे पाएगा और न ही किसानों पर अदालत में मुकदमा कर पायेगा। इस अधिनियम के कारण साहूकारों की एक फौज पर अंकुश लग गया।
उनके प्रयासों से गिरवी ज़मीनों की मुफ़्त वापसी अधिनियम 1938 बना।इस अधिनियम के जरिए जो जमीनें 8 जून 1901 के बाद कुर्की से बेची हुई थी तथा 37 सालों से गिरवी चली आ रही थीं, वो सारी जमीनें किसानों को वापिस दिलवाई गईं। इस कानून के तहत केवल एक सादे कागज पर जिलाधीश को प्रार्थना-पत्र देना होता था। इस कानून में अगर मूलराशि का दोगुणा धन साहूकार प्राप्‍त कर चुका है तो किसान को जमीन का पूर्ण स्वामित्व दिये जाने का प्रावधान किया गया।
उन्होंने कहा कि अब सरकार ने तीनों काले क़ानून पूंजीपतियों के कहने से बनाए हैं।इन कानूनों से पूंजीपतियों का पोषण होगा और किसान मज़दूर वे ग़रीब आदमी का शोषण होगा। उन्होंने कहा कि तीनों काले कानूनों से महँगाई बढ़ेगी तथा किसान मज़दूर तथा ग़रीब आदमी क़र्ज़े में दब जाएगा और पूंजीपति कंपनियों का देश की अर्थव्यवस्था पर क़ब्ज़ा हो जाएगा।उन्होंने कहा कि जब तक सरकार तीनों काले कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
धरने पर बैठने नवनीत रोजखेड़ा,अमित पंवार,रणसिंह,कंवलजीत सिंह, मुकेश डागर,पंजाब सिंह,कमल सिंह गढ़ौली, ओमप्रकाश ठाकरान,सतबीर सिंह संधु,चंदर सिंह सिवाच,देविका सिवाच,रेखा यादव,अमित अत्रि एडवोकेट, दिनेश नारा एडवोकेट,अरुण शर्मा एडवोकेट,फूल कुमार,बलकेश बाल,विंग कमांडर एम एस मलिक,डॉक्टर धर्मबीर राठी,धरम राज भारद्वाज,आर सी हुड्डा,नरेंद्रपाल किलहोड,बलवान सिंह दहिया, अमित शर्मा, शुभम शर्मा,योगेश्वर दहिया,दलबीर सिंह मलिक,आर के देशवाल,मनोज शोराण,मनीष मक्कड़, हरि सिंह चौहान,बीरेंद्र सिंह कटारिया,तारीफ़ सिंह,भूप सिंह कटारिया,कृष्ण सिहाग,अशोक कुमार,उम्मेद सिंह महलावत,रमेश दलाल,मनोज झाड़सा,अभय पुनिया, चिरंजीलाल,आरएस चहल,विजय भारद्वाज,एचएस जाखड़, प्रतीक भारद्वाज, संदीप यादव, प्रेम सिंह शेहरावत, तारीफ़ सिंह गुलिया, सुरेन्द्र अहलावत, मुकेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, वेदपाल तथा सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।