हाथरस की पीड़िता के लिए फरुखनगर में जस्टिस मार्च
गुरुग्राम : यूपी के हाथरस में 19 वर्षीय युवती से गैंगरेप, उपचार के दौरान मौत और पुलिस द्वारा जबरन अंतिम संस्कार किए जाने की घटना पर फरुखनगर के विभिन्न संगठनों ने आक्रोश जताया। कस्बे में जस्टिस एन्ड कैंडल मार्च निकाला गया। दलित समाज के नर नारी सहित अन्य सामाजिक संगठनों के लोग हाथ में तख्ती लेकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतर आए।
शाम 6:30 बजे फरुखनगर में दिल्ली गेट से लेकर मेन बाजार, राजीव चौक होते हुए नगर पालिका वार्ड नं 13 वाल्मीकि मंदिर फर्रुख नगर में कैंडल मार्च निकाला गया। दो मिन्ट का मौन धारण कर पीडित युवती को श्रद्धांजलि दी और आरोपियों को फांसी देने की मांग की। इस दौरान लोगों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। दुष्कर्म, हत्या व अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।