सड़क बन कर तैयार पर बिजली के पोल अभी भी बने आफत !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : प्रदेश सरकार के नेता भले ही मंच के माध्यम से लोगों की समस्या का समाधान तुरंत प्रभाव से कराने का दम भरते हो , लेकिन वास्तविका इससे कोसो दूर है। कर्मचारी व अधिकारी लोगों की शिकायतों पर कोई संज्ञान लेना मुनासिब नहीं समझ कर उन्हें रद्दी की टोकरी में डाल देते है। जिसके कारण स्थानीय लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी बढ़ती ही जा रही है। ऐसा ही एक मामला फर्रुखनगर की फिरनी पर बावरिया मोहल्ले के समींप सड़क के बीच में लगे बिजली के पोल का सामने आया है।
स्थानीय बिजली दफ्तर में लोगों ने पोल हटाने के लिए अगस्त 2020 को दी थी। सड़क बन कर तैयार हो गई लेकिन बिजली के पोल आज भी दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे है। स्थानीय निवासी, छोटे लाल सैनी, शिव लाल यादव, रमेश चंद, राज कुमार, कृष्ण कुमार, रानिवास, मुकेश कुमार, महेश कुमार, दिनेश कुमार, विजय, जसवंत सिंह, कृष्ण यादव, बलवान सिंह, प्रमोद सैनी, पिंकी, नीरज, आनंद , हैप्पी आदि ने बताया कि उन्होंने 31 अगस्त 2020 को बिजली विभाग के एसडीओ जोगिंद्र कौशिक को फर्रुखनगर के बावरिया मोहल्ले में ऐतिहसिक बुर्ज बाइपास से सरबसीरपुर गांव व ढाणियों को जोडने वाले रास्ते के टी प्वाईंट पर सड़क के बीच में लगे बिजली के पोल व तार हटाने के लिए शिकायत दी थी। उन दिनों उक्त रास्ते का निर्माण किया जा रहा था। शिकायत के बावजूद भी बिजली के पोल नाले के पास तबदील नहीं किए गए। सड़क बन कर तैयार हो गई है। सड़क के बीच में बिजली के पोल होने के कारण अच्छी खासी चौडी सड़क संर्कीण बन गई है और सड़क दुर्घटना घटित होने का भय बना रहता है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर वह मुख्यमंत्री के समक्ष पेश होंगे ताकि सरकारी तंत्र द्वारा सरकार को बदनाम करने जो भ्रूमिका निभाई जा रही है उसका खुलाशा हो सके।