स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी को ठेंगा दिखा रहे गंदगी के ढेर !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : नगरपालिका फर्रुखनगर का पूरा स्टाफ एवं सफाई कर्मचारी पूरी निष्ठा से स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी में जुटे है। बावजूद इसके भी कस्बा के कुछ हिस्सों में गंदगी के ढेर लगना लोगों की जागरुकता पर प्रशन चिंह लगाता नजर आ रहा है। कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में कुडा डालने और उठाने का कम्पीटीशन चल रहा है। गंदगी के कारण स्थानीय लोगों का बदबू से जीना दूभर्र हो रहा है। बार बार शिकायतों के बाद भी समस्या का स्थाई हल नहीं निकल रहा है। नपा की सरकारी जमीन पर ही लग रहे है गंदगी के ढेर।
पूर्व नगर पार्षद नीरू शर्मा, देविंद्र, योगेश, राजकुमार, कमल सिंह, बलजीत सिंह, गौरव, मोहन, विनोद कुमार आदि का कहना है कि सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत फर्रुखनगर में डोर टू डोर कूडा उठाने के लिए नपा प्रशासन द्वारा करीब आधा दर्जन टाटा टीपर, ट्रैक्टर ट्राली आदि वाहन व पचास से अधिक सफाई कर्मचारी लगाए हुए है। हर रोज सुबह के समय घरों से कूडा उठाने के लिए नपा द्वारा टाटा टिपर भेजे जा रहे है। उनमें गिला सूखा कूडा अलग अलग डालने की व्यवस्था है। उनके अंदर लगे साउंड सिस्टम से संगीतमयी धून में लोगों को स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का पाठ पढ़ाया जा रहा है। बावजूइ इसके भी कुछ लोग अपनी जिम्मेवारी से पीछे हट रहे है। जो शहर के लोगों के स्थस्थ्य एवं सम्मान के लिए कूडे के डेर लगा कर खतरा बने हुए है। ऐसे लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ जब तक कठोर कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाएगी तब तक सुधार संभव नहीं है। नगरपालिका सफाई कर्मचारी भी इंसान है। हम लोग उनका साथ ना देकर गंदगी फैला कर उन्हे हताश कर रहे है। नगरपालिका की खाली जगह वार्ड दो बुर्ज के पास बाइपास के समीप गंदगी के ढेर शहर की सुंदरता को खराब कर रहा है।