हरियाणा में “गब्बर” के भाई से पंगा : डीआईजी अशोक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज !
अम्बाला : अम्बाला कैंट के सरहिंद क्लब में रविवार को एक बर्थ-डे पार्टी के दौरान डीआईजी अशोक कुमार और गृहमंत्री अनिल विज के भाई कपिल विज के बीच विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। कैंट थाने में देर रात कपिल विज की शिकायत पर डीआईजी अशोक कुमार के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धारा के तहत केस दर्ज किया गया है।
कपिल विज ने पुलिस को दिए बयान में कहा, ‘मैं राजेश व अजय अग्रवाल के साथ सरहिंद क्लब में गया था। यहां फीनिक्स क्लब के पूर्व प्रधान राकेश अग्रवाल के पोते की बर्थ-डे पार्टी थी। खाना खाने लगे तो अशोक कुमार ने मेरे परिवार को बेवजह गालियां देनी शुरू कर दीं। मना किया तो नशे में मुझे व मेरे साथियों को भी गंदी गालियां दीं। जाते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि मैं डीआईजी विजिलेंस अम्बाला हूं। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। तुम कितने भी बड़े आदमी हो। जाते हुए अश्लील इशारे भी किए।
पार्टी में शामिल एक मेहमान ने बताया कि झगड़ा किस बात पर शुरू हुआ, इसकी सटीक वजह तो नहीं पता लेकिन कुछ देर पहले कोरोना की बात पर किसी कमेंट के बाद गरमा-गरमी शुरू हुई थी। कुछ लोग डीआईजी व गृहमंत्री के भाई के बीच तल्खी को मधुबन के किसी विवाद से जुड़ा बता रहे हैं।
दोपहर में हुई इस घटना की चर्चा पूरे शहर में रही। रात को एसएसपी हामिद अख्तर कैंट थाने पहुंचे। उसके कुछ देर बाद एफआईआर दर्ज हुई। बताते हैं कि पुलिस इस मामले में सरहिंद क्लब के सीसीटीवी की फुटेज व पार्टी की फोटोग्राफी खंगालने में जुट गई।
डीआईजी अशोक कुमार अम्बाला में डीएसपी भी रहे हैं। उसके बाद एक बार डीसीपी और एक बार एसपी के तौर पर रहे। रेलवे एसपी के तौर पर भी अम्बाला काम किया। अब करीब 4 महीने पहले स्टेट विजिलेंस ब्यूरो अम्बाला में डीआईजी के तौर पर पोस्टिंग हुई है।