कोविड वैक्सीनेशन की काल से रहे सावधान, हरियाणा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

चंडीगढ़: अगर आपके पास कोविड 19 वैक्सीनेशन के पंजीकरण के लिए काल आए तो सावधान रहें। एक बार इसकी अच्छी तरह से पड़ताल कर लें, क्योंकि आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। हरियाणा पुलिस ने साइबर जालसाजों से सावधान रहने के लिए बकायदा एडवाइजरी भी जारी की है।
पुलिस को कई स्थानों से शिकायत मिली है कि जालसाज कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों को फोन काल कर रहे हैं। इसके साथ ही संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी यथा आधार नंबर, ईमेल की भी मांग की जा रही है। साइबर जालसाज आधार नंबर को प्रमाणित करने के लिए ओटीपी साझा करने की बात भी कहते हैं।
डीजीपी (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने जालसाजों से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि आनलाइन ठगी या साइबर फ्राड करने वाले किसी भी स्थिति को भुनाने के लिए कोई भी नया तरीका अपना सकते हैं। ऐसे जालसाज आमजन को फोन काल, ईमेल व वाट्स-एप सहित अन्य सोशल मीडिया एप्लिकेशन के माध्यम से धोखा दे सकते हैं।