गुरुग्राम में किसानों का चक्का जाम : हाईवे रोकने को सड़क पर बैठे किसान, बॉर्डर पर जाम !

गुरुग्राम : केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार गुरुग्राम के बजघेड़ा फ्लाईओवर के पास ठीक 12 बजे सड़क पर उतरकर चक्का जाम कर दिया है। यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। किसान तीन बजे तक चक्का जाम करेंगे।
गुरुग्राम के कृष्णा चौक पर चक्का जाम करने को किसान सड़क पर बैठे हुए हैं। चक्का जाम कर के बैठे किसानों को पुलिस चारों तरफ से घेर रखा है। यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। ट्रैफिक को सुचारु रखने के लिए पुलिस वाहनों को निकाल रही है। वहीं, सरहोल बॉर्डर पर चक्का जाम के दौरान दिल्ली पुलिस गुरुग्राम से दिल्ली अने वाले वाहनों की गहनता से जांच कर रही है। इस दौरान सरहोल बॉर्डर पर एक किलोमीटर लम्बा जाम लग गया है।
इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा को राजस्थान से जोड़ने वाले शाहजहांपुर बॉर्डर के पास भी राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। हाथों में झंडे लेकर सड़क पर बैठे लोगों ने ट्रैफिक को बाधित कर दिया है।