ट्रेन की चपेट में आकर दो बेटियों सहित महिला की मौत

फरीदाबाद : लकड़पुर रेलवे फाटक पार करते वक्त बृहस्पतिवार शाम एक महिला और उसकी दो बेटियां एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गईं। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में शिव दुर्गा विहार ई-ब्लाक निवासी 40 वर्षीय सुनीता उर्फ नीता, उनकी 18 वर्षीय बेटी सब्बी और 16 वर्षीय इंदू शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक सुनीता के पति का नाम राजीव पाठक है। यह परिवार मूलरूप से एटा यूपी के जैथरा गांव का रहने वाला है। राजीव पाठक मोबाइल सप्लाई का काम करते हैं। वे दिल्ली और आगरा से मोबाइल लाकर यहां विभिन्न शोरूम पर सप्लाई करते हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को वे काम के सिलसिले में आगरा गए थे। वहां से लौटते वक्त उन्हें पत्नी व बेटियों के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली।
राजकीय रेलवे पुलिस की जांच अधिकारी एएसआइ सविता ने बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम सुनीता, सब्बी और इंदू खरीदारी के लिए घर से निकली थीं। वे लकड़पुर रेलवे फाटक पार कर रही थीं। इसी दौरान एक पटरी पर एक्सप्रेस, जबकि दूसरी पर मालगाड़ी ट्रेन आ गई। वे बीच में फंस गईं और हड़बड़ी में ट्रेन के नीचे आ गईं। तीनों की मौत मौके पर ही हो गई।